कोरोना संकट के बीच मुंबई में आज से खुले कक्षा 1 से 12 तक के स्‍कूल, जानें Guidelines

कोरोना वायरस महामारी के दो साल के अंदर चौथी बार, महाराष्ट्र के सभी स्कूल गणतंत्र दिवस से ठीक दो दिन पहले यानी आज फिर से खोल दिए गए हैं… इससे पहले दिसंबर 2021 में स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन क्लास को बंद कर दिया गया था… और बोर्ड परीक्षा के स्टूडेंट्स के लिए दसवीं और बारहवीं क्लास को छोड़कर स्कूलों के खुलने पर रोक थी… हालांकि स्थिति पर विचार करने के बाद अब फिर से स्कूल खोले गए… इस दौरान स्कूलों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा ताकि इंफेक्शन को फैलने से रोका जा सके… आइए जानते हैं क्या हैं महाराष्ट्र के स्कूलों के नए कोविड नियम… सबसे जरूरी बात ये कि महाराष्ट्र में स्कूल खोलने के फैसले के बाद भी अंतिम निर्णय लोकल अथॉरिटी पर छोड़ा गया है… वे अपने यहां कोविड केसेस की स्थिति देखते हुए फैसला ले सकते हैं… उदाहरण के तौर पर पुणे में अभी एक हफ्ते तक स्कूल नहीं खोले जा रहे हैं… वहीं फिजिकल क्लासेस शुरू करने के मसले पर पैरेंट्स की तरफ से मिक्स रिएक्शन आ रहे हैं… जहां कुछ को ये फैसला सही लग रहा है तो कुछ अभी भी अपने बच्चे भेजना नहीं चाहते…