सऊदी अरब 500 अरब डॉलर की लागत से बना रहा अनोखा शहर, हवा में उड़ेंगी टैक्सियां तो Robot करेंगे ये काम

सऊदी अरब 500 अरब डॉलर की लागत से एक ‘फ्यूचरिस्टिक मेगा-सिटी’ का निर्माण कर रहा है जिसमें उड़ने वाली टैक्सियां और रोबोट कर्मचारी होंगे… सऊदी अरब के रूढ़िवादी रहन-सहन के विपरीत ‘नियोम’ नाम का यह शहर एक जेट्सन-स्टाइल का अति-आधुनिक महानगर होगा… इस शहर की लागत 500 अरब डॉलर है जिसका निर्माण प्राइवेट इन्वेस्टमेंट फंड कर रहा है… इस शहर की योजनाएं बेहद महत्वाकांक्षी हैं जो अब तक कहीं नहीं देखी गई हैं… यह शहर मिस्र और जॉर्डन की सीमा पर स्थित होगा जो 2025 से निवासियों और व्यवसायों का स्वागत करना शुरू कर देगा… इस शहर का निर्माण ‘शून्य’ से हो रहा है जो लंदन के आकार से 17 गुना बड़ा होगा, जो सौर और पवन ऊर्जा से संचालित होगा… नियोम के अध्यक्ष क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के अनुसार भविष्य का शहर ड्रोन्स के लिए अनुकूल होगा और रोबोटिक्स के विकास का प्रमुख केंद्र होगा…