दुनिया में पहली बार इंसान के अंदर धड़केगा सूअर का दिल, अमेरिकी डॉक्टरों ने रचा इतिहास

अमेरिका के मैरीलैंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने एक मरीज की जान बचाने के लिए उसके अंदर सुअर का दिल ट्रांसप्लांट किया है, जो दुनिया में पहली बार हुआ है… सोमवार को डॉक्टरों ने बताया कि ट्रांसप्लांट करने के तीन दिनों के बाद व्यक्ति की हालत ठीक है… हालांकि अभी सही तरीके से पता नहीं चल सका है कि यह एक्सपेरीमेंट कितना काम करेगा लेकिन यह कई दशकों चली आ रही, जानवरों के अंगों को प्रयोग में लाने की लंबी खोज का एक हिस्सा है… यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों का कहना है कि ट्रांसप्लांट से पता चला है कि जेनेटिक रूप से संशोधित किया गया किसी जानवर का दिल तत्काल रूप से मानव शरीर में काम कर सकता है… एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक दिल के रोगी, डेविड बेनेट 57 साल के हैं… उनके बेटे ने बताया कि डेविड बेनेट को पता था कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह नया एक्सपेरीमेंट काम करेगा लेकिन उनके पास ये करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था… मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन युनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए एक बयान के मुताबिक बेनेट ने सर्जरी के एक दिन पहले कहा था कि मुझे पता है कि इस तरह से हार्ट ट्रांसप्लांट करना अंधेरे में एक शॉट मारने जैसा है लेकिन यह मेरी आखिरी च्वाइस है कि ट्रांसप्लांट किया जाए…