केरल में Nipah Virus के 5 केस, इन जगहों पर लॉकडाउन

केरल में निपाह वायरस के मामलों में तेजी आने लगी है… राज्य में अभी तक इस संक्रमण के पांच मामले आ चुके हैं… और 13 सितंबर को एक और मामले की पुष्टि हुई है… जहां 24 साल का एक स्वास्थ्य कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है… चिंता की बात ये है कि संक्रमितों के संपर्क में 700 से ज्यादा लोग आ चुके हैं… इनमें से 77 लोग हाई रिस्क वाली कैटगरी में हैं… इन लोगों को अपने घर में रहने के लिए कहा गया है… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोझिकोड जिले में इस वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई थी… मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले की 9 ग्राम पंचायत के 58 वार्ड्स को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है… इन इलाकों में आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है… न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोझिकोड के जिला अधिकारी ने इन इलाकों में सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आंगनबाड़ी केंद्र, बैंक और सरकारी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है… आपको बता दें कि निपाह एक Zoonotic Disease है… इसके मायने हैं कि इसका संक्रमण, संक्रमित जानवरों या दूषित खाने की चीजों से मनुष्यों में फैलता है… डब्ल्यूएचओ का कहना है कि निपाह का संक्रमण एक संक्रमित व्यक्ति के नजदीक रहने से दूसरे व्यक्ति में भी फ़ैल सकता है…