नए साल पर घटे LPG कमर्शियल सिलिंडर के दाम, जानें कितना सस्ता हुआ

नए साल पर एलपीजी उपभोक्‍ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है… देश की सरकारी ऑयल कंपनी ने गैस सिलेंडर की कीमतों में पूरे 102.50 रुपये की कटौती कर दी है… अब जनवरी महीने में गैस खरीदने के लिए आपको पहले की तुलना में कम पैसे खर्च करने होंगे… आइए चेक करें आपके शहर में सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स क्या हो गए हैं… आपको बता दें आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई है. इनमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में यह कटौती की गई है. गैस सिलेंडर की नई कीमतें आज से यानी 1 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं… अब दिल्ली में 1 जनवरी से कॉमर्शियल सिलेंडर 1998.50 में मिलेगा जो जिसकी कीमत पहले 2101 रुपये थी वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 2076 रुपये होगी जो पहले 2177 रुपये थी और मुंबई में इसकी कीमत 1948.50 रुपये और चेन्नई में 2131 रुपये होगी जो पहले 2051 और 2234 रुपये थी… यहां आपको बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है… दिल्ली में 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी के गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये, कोलकाता में 926 रुपये, मुंबई में 899.5 रुपये और चेन्नई में 915.5 रुपये है…