कश्मीर पर तुर्की देता था पाकिस्तान का साथ, मुसीबत आई तो भारत ने ही बढ़ाया मदद का हाथ

भूकंप ने तुर्की और सीरिया में भीषण तबाही मचाई है… अब तकयहां लगभग 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है… और 15 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हैं… इसके साथ ही 5-6 हजार घर और इमारतें पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं… यहां पर राहत कार्य जारी है… और मलबे को हटाकर लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है… भूकंप की वजह से कई इमारतें जमींदोज हो गईं है और सोशल मीडिया पर कई दिलदहला देने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिन्हें देखकर हर कोई सिहर उठता है… इस बीच भारत ने तुर्की को मदद की पेशकश की है… प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में तुर्की सहायता पहुंचाने का निर्णय किया था… तुर्की सरकार को राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ और चिकित्सा दलों को भेजने के साथ स्पेशल रेस्क्यू टीम में प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और जरूरी उपकरणों को भेजा जा रहा है… इनकी संख्या करीब सौ के बराबर है… एनडीआरएफ की दो टीमें भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में जाने को तैयार हैं… इसके साथ जरूरी दवाओं के साथ प्रशिक्षित डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टॉफ को भी भेजा जाएगा…