दिल्ली सरकार ने राजधानी में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का फैसला किया है… ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी को चलाते रहना चाहते हैं तो आप उसे इलेक्ट्रिक गाड़ी में कन्वर्ट कर सकते हैं… यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ी कैसे बनाया जा सकता है और इस पर कितना खर्च आता है… दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक जिन डीजल गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन को 10 साल पूरे हो चुके हैं या 1 जनवरी 2022 को पूरे होने जा रहे हैं, उनके लिए सरकार एक अनापत्ति प्रमाणपत्र यानि एनओसी जारी करेगी… इसके आधार पर इन गाड़ियों को दूसरे राज्यों में फिर से रजिस्टर कराया जा सकता है… हालांकि जिन राज्यों में इनके दोबारा रजिस्ट्रेशन पर प्रतिबंध है उनके लिए ये एनओसी जारी नहीं की पाएगी… वहीं सरकार ने अपने आदेश में इन गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट कराने का ऑप्शन दिया है…