Pandora Papers Leak में आया सचिन तेंदुलकर का नाम, संपत्ति की जानकारी छिपाने का आरोप

दुनिया के कुछ सबसे अमीर और शक्तिशाली लोग जितने अमीर दिखते हैं, कई बार उनकी संपत्ति उससे भी कहीं ज्यादा होती है. फर्क सिर्फ इतना है कि यह संपत्ति छिपी हुई होती है और इसकी जानकारी कुछ लोगों के अलावा किसी को नहीं होती… लेकिन ऐसी संपत्तियों का जब खुलासा होता है तो दुनिया देखती रह जाती है… गुप्त सौदों और छिपी हुई संपत्ति का ऐसा ही एक खुलासा पंडोरा पेपर्स में हुआ है, जो अमीरों और शक्तिशाली लोगों से जुड़ा बहुत बड़ा खुलासा है… पंडोरा पेपर्स में 11.9 मीलियन यानी 1.19 करोड़ फाइलों के इस लीक में पनामा, दुबई, मोनाको, स्वीटजरलैंड और केमन आइलैंड जैसी टैक्स हेवन माने जाने वाले स्थानों पर ट्रस्ट और कंपनियां बनाने के दस्तावेज हैं… इसमें दुनिया के 35 राजनेताओं के नाम का जिक्र है, जिसमें मौजूदा दौर में सत्ता पर काबिज और पूर्व सत्तासीन नेता भी शामिल हैं… इसके अलावा उद्योगपतियों और कई अन्य हस्तियों के नाम भी इस लिस्ट में हैं… हालांकि, एक सच यह भी है कि पंडोरा पेपर्स में जिन लोगों का नाम है उन सभी ने गलत काम किया हो यह जरूरी नहीं है… देश के एक प्रमुख अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने पंडोरा पेपर्स से संबंधित खुलासे को विस्तार से छापा है… और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी पंडोरा पेपर्स में सामने आया है… बता दें कि सचिन तेंदुलकर राज्यसभा के सदस्य हैं और खेल जगत में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है… फिलहाल वह आईपीएल में मुंबई इंडियन्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं… इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इन पेपर्स में सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर, ससुर आनंद मेहता का भी नाम है… वहीं देश के मशहूर उद्योगपति और रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी का नाम भी इन पेपर्स में है…