कर्नाटक के मुख्यमंत्री BS Yediyurappa ने दिया इस्तीफा, राज्य को अब मिलेगा नया CM

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच चार बार के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया है… उन्होंने राज्यापाल थावर चंद्र गहलोत को अपना इस्तीफा सौंप दिया है… इस बीच, बीएस येदियुरप्पा कार्यवाहक सीएम बने रहेंगे… पिछले कई हफ्तों से येदियुरप्पा के बाहर होने और किसी और को मुख्यमंत्री की कमान सौंपने के कयास लगाए जा रहे थे… येदियुरप्पा ने अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में इस्तीफे का एलान किया… राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि आलाकमान से उन पर कोई दवाब नहीं है… येदियुरप्पा ने कहा, ‘इस्तीफा देने के लिए किसी ने मुझ पर दबाव नहीं डाला… ये मैंने खुद फैसला लिया ताकि सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद कोई और मुख्यमंत्री का पद संभाल सके… मैं अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता में वापस लाने के लिए काम करूंगा… उन्होंने कहा कि दो साल कर्नाटक की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभारी हूं…