थाना देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सदर विधायक के गनर और नामित सभासद की गुंडई का वीडियो सोमवार सुबह इंटरनेट पर वायरल हो गया… वीडियो में नामित सभासद और गनर पेट्रोल पंप कर्मचारी को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं… वहीं, विधायक बीच-बचाव कराने में जुटे हैं… वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई… मामले में विधायक ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर उनकी गाड़ी में डीजल डालते वक्त हेरफेर करने का आरोप लगाया है… एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी है… एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सदर विधायक विजयपाल आढ़ती का गनर कांस्टेबल अतुल कुमार है… रविवार को विधायक अपने गनर, ड्राइवर और नामित सभासद अजय भास्कर के साथ कार में सवार होकर गांव दयानतपुर जा रहे थे… चालक ने डीजल डलवाने के लिए कार गढ़ रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर रोक दी… इस दौरान किसी बात को लेकर चालक और पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई… इसके बाद विधायक के गनर अतुल कुमार, अजय भास्कर और पेट्रोल पंप कर्मचारी रोहित रावल के बीच मारपीट हुई थी… सोमवार को मारपीट की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गई… इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी हुई… मामले की जांच सीओ सिटी वैभव पांडेय को सौंपी गई है… रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी…