विश्व पर्यावरण दिवस पर BSF गुजरात के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हितेन शुक्ला, गुजरात विश्वभर में प्रत्येक वर्ष 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आजोजन किया गया। इस अवसर पर श्री जी. एस. मलिक, भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, गुजरात फ्रंटियर एवं श्रीमति सविता मलिक, अध्यक्षा, बावा, गुजरात फ्रंटियर ने अधिकारियों व अन्यपदों के साथ गांधीनगर परिसर में वृक्षारोपण किया। फ्रंटियर मुख्यालय गुजरात के साथ-साथ इसके अन्तर्गत सभी मुख्यालयों एवं सीमा चौकीयों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । “वनस्पतियों का संरक्षण मानव जीवन के हित में है” इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए बी-एस-एफ सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ वनस्पतियों के संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम “पारिस्थितिकी तंत्र की पुर्नस्थापना (Ecosystem Restoration)” है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान 5000 पौधों का रोपण किया गया।