रूस की घटती जनसंख्या से चिंतित पुतिन का ऑफर- 10 बच्चे पैदा करने पर महिलाओं को मिलेगा ये इनाम

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए एक अनोखे ऑफर का ऐलान किया है… पुतिन के इस ऐलान के तहत ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को इनाम दिया जाएगा, इसके साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा… उनके इस ऐलान के बाद लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं… दरअसल, राष्ट्रपति पुतिन के सामने रूस की जनसंख्या को लेकर बड़ी चिंता है… देश की जनसंख्या लगातार कम हो रही है… ऐसे में इस संकट का मुकाबला करने के लिए पुतिन ने महिलाओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने के लिए इनाम देने की योजना बनाई है… इसके तहत 10 बच्चे पैदा करने वाले को एक अरब रूबल यानी करीब 13 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा… पुतिन ने ऐलान किया है कि 10 बच्चे पैदा करने वाली महिलाओं को एक अरब रूबल के इनाम के साथ ‘मदर हीरोइन’ नाम का अवार्ड भी दिया जाएगा… बता दें कि ये अवार्ड द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान भी दिया जाता था… और साल 1991 में सोवियत संघ के टूट जाने के बाद से रूस ने ये अवार्ड देना बंद कर दिया था… पुतिन ने ये ऐलान ऐसे समय में किया है जब रूस में कोरोना के मामले इस साल मार्च महीने के बाद सबसे ज्यादा सामने आए हैं, जबकि यूक्रेन युद्ध में करीब 50,000 सैनिकों की मौत का अनुमान है…