सीएम योगी के निर्देश के बाद गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने नाइट कर्फ्यू का किया ऐलान

कोविड-19 से अति प्रभावित 13 जिलों की स्थिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कई दिशा-निर्देश दिए… उन्होंने कहा कि जिन जिलों में रोज 100 से अधिक केस मिल रहे हैं, या जहां कुल एक्टिव केस की संख्या 500 से ज्यादा है, वहां माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश के संबंध में जिलाधिकारी स्थानीय स्थिति के अनुरूप निर्णय लें… ऐसे जिलों में रात में आवाजाही नियंत्रित रखने के संबंध में भी समुचित निर्णय लिया जाए, लेकिन किसी भी परिस्थिति में आवश्यक सामग्री जैसे दवा, राशन आदि को लेकर आवाजही को बाधित न किया जाए… इसबीच कई राज्यों के नाइट कर्फ्यू के ऐलान के बाद यूपी के गाजियाबाद में आज रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है… कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने यह फैसला लिया है… बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है…