BJP नेता पर हमला करने वाले 3 आतंकियों को सुररक्षाबलों ने किया ढ़ेर

श्रीनगर के नौगाम में स्थित भाजपा नेता अनवर खान के घर पर हमला कर उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी रमीज राजा को शहीद करने वाले चार में से तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने चौबीस घंटों के भीतर ही मार गिराया… हमले को अंजाम देकर ये आतंकी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा के गथ मोहल्ला इलाके में छिपे हुए थे… सुबह अचानक जारी मुठभेड़ में एक के बाद एक सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया… इसी बीच मुठभेड़ को प्रभावित करने के लिए कुछ शरारती तत्वों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया… इसमें दो नागरिक घायल हुए हैं… घायलों में एक लड़की भी शामिल है… सूत्रों के अनुसार मारे गए आतंकियों की पहचान सोहेल लोन, यासिर अहमद और जुनेद के तौर पर हुई है… ये तीनों आतंकी अलबदर से संबंध रखते थे… हालांकि अधिकारिक तौर पर अभी तक इन आतंकियों की पहचान जाहिर नहीं की गई है… पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि ये वही आतंकी थे जिन्होंने गुरुवार को श्रीनगर में भाजपा नेता के घर पर आतंकी हमला किया था… बहरहाल, पुलिस ने तीनों आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है… मुठभेड़ स्थल से काफी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद भी बरामद हुआ है…