Rafale fighter jet बनाने वाली कंपनी के मालिक Olivier Dassault की Plane Crash में मौत

भारतीय वायु सेना में हाल ही में शामिल किए गए लड़ाकू विमान राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉल्ट के मालिक और फ्रांस के संसद सदस्य ओलिवियर दसॉल्ट की मौत एक हेलीकॉप्टर क्रैश में हो गई… यह जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है… ओलिवियर दसॉल्ट मार्सेल दसॉल्ट के पोते हैं जिन्होंने एयरक्रॉफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की स्थापना की थी… राफेल विमान फाइटर जेट का निर्माण इसी कंपनी ने किया है… ओलिवियर दसॉल्ट की उम्र 69 साल थी… दसॉल्ट ग्रुप में फिलहाल वे स्ट्रैटिजी एंड डेवलपमेंट विंग के प्रेसिडेंट थे… फ्रांस की राजनीति में उनकी पहचान कद्दावर नेता के रूप में होती थी… और वर्तमान में वह फ्रांस के नेशनल असेम्बली में प्रतिनिधि थे… फोर्ब्स बिलिनेयर इंडेक्स 2020 में वे दुनिया में 361वें पायदान पर थे… ओलिवियर दसॉल्ट के निधन पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने शोक जताया है… फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएस मैक्रों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा है कि वो ओलिवियर दसॉल्ट फ्रांस से प्यार करते थे… उन्होंने उद्योगपति, सांसद ,कानून निर्माता और वायु सेना के कमांडर के तौर पर देश की सेवा की… उनका आकस्मिक निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है…