बेंगलुरु में एरो इंडिया शो का आगाज, दिखा आत्मनिर्भर भारत का दम

बेंगलुरु के येलाहंका एयरफोर्स स्टेशन में आज 13वां एरो इंडिया शो शुरू हुआ… ये शो 5 फरवरी तक जारी रहेगा…. यहां एक तरफ राफेल नजर आएगा तो दूसरी तरफ सबकी नजर नजर देसी लड़ाकू विमान तेजस पर भी होगी…. एरो इंडिया में सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरण प्ले न को हवाई करतब करते देखना रोमांचकारी अनुभव रहा… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एरो इंडिया शो को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि भारत रक्षा और एरो स्पेस में असीमित क्षमता प्रदान करता है, इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एरो इंडिया एक शानदार प्लेटफॉर्म है… भारत सरकार ने इन क्षेत्रों में रिफॉर्म्स किए हैं, जो आत्मनिर्भर भारत को और गति देंगे… वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद बेंगलुरु में मौजूद रहे… उन्होंने औपचारिक तौर पर शो की शुरुआत करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है ये तीन दिन बहुत ही प्रोडक्टिव साबित होंगे… साथ ही ये शो आत्मनिर्भर भारत के सपने को और ताकत देगा… राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने 2024 तक 1,75,000 करोड़ के टर्नओवर का टारगेट निर्धारित किया है, जिसमें एरो स्पेस और रक्षा उपकरणों के 35000 करोड़ का निर्यात भी शामिल है… रक्षा मंत्री ने यहां कहा कि हमारा विजन भारत को रक्षा क्षेत्र में अग्रणी देश बनाने का है… बता दें कि वायुसेना के लिए 83 तेजस खरीदने की एचएएल से डील भी फाइनल हो गई है… यह घरेलु रक्षा सौदा 48 हजार करोड़ रुपये में हुआ है… मंगलवार को ही रक्षा मंत्री ने तेजस की नई प्रोडेक्शन यूनिट का उद्घाटन किया था…