दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली दवा कंपनी का भंडाफोड़ किया है… पुलिस ने छापेमारी करते हुए यहां से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है… इनके पास से 196 रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं… नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की मार्केट में सप्लाई हो रही थी… इस मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है… दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित की गई स्पेशल टीम ने उत्तराखंड के कोटद्वार में दवा फैक्ट्री पर छापा मारा… यहां से पुलिस टीम ने 196 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए, इसके साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है… पुलिस ने बताया कि ये लोग नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन 25 हजार रुपये में बेचते थे… पुलिस ने यहां से इंजेक्शन पैक करने के लिए काम आने वाले 3000 वायल्स भी बरामद किए हैं… पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया, कि अब तक दो हजार से अधिक लोगों को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेच चुके हैं…. साथ ही पुलिस का कहना है कि आरोपियों से ये जानकारी लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके साथ और कौन शामिल है और अभी तक इनके द्वारा कहां कहां इंजेक्शन बेचे गए हैं…