देश में जहां एक तरफ कोरोना वायरस की मार से लोगों को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ… देश के विभिन्न हिस्सों से बर्ड फ्लू नाम की एक नई आफत सामने आई है… असल में देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल गया है… और कई राज्यों में बड़ी संख्या में कौओं के साथ कई पक्षियों की मौत हो रही है… राजस्थान, मध्य प्रदेश के बाद अब ऐसी ही घटनाएं हिमाचल प्रदेश और केरल में भी हो रही है… राज्यों में बर्ड फ्लू से दहशत मच गई है जिसे देखते हुए राज्य सरकारों ने अलर्ट जारी कर दिया है… बता दें कि बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद कई राज्यों में पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भले ही अभी पोल्ट्री पक्षियों में कोई लक्षण नहीं दिखे हों लेकिन फिर भी पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखी जाए… बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से 3 जनवरी तक 376 कौओं की मौत हो चुकी है… इनमें से सबसे ज्यादा 142 मौतें इंदौर में हुई हैं… इसके अलावा मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13, सीहोर में 9 कौओं की मौत हुई है…