देश में आज किसान आंदोलनकारियों ने भारत बंद का आह्वान किया तो किसानों के समर्थन में तमाम विपक्षी राजनितिक पार्टियों ने अपना समर्थन दिखाया जिनमें से एक दिल्ली आम आदमी पार्टी भी रही इस बीच आज आम आदमी पार्टी ने ने आरोप लगाया कि सिंघू बॉर्डर पर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के बाद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली पुलिस ने नजरबंद कर दिया है… आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को नजरबंद कर दिया… उन्होंने आरोप लगाया, ‘गृह मंत्रालय के निर्देश पर, दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को सिंघू बॉर्डर पर किसानों से मिलने के बाद से ही नजरबंद कर दिया है… किसी को भी उनके आवास जाने या वहां से किसी को बाहर आने की अनुमति नहीं है… हमारे विधायकों की पिटाई की गई… वहां कई अवरोधक लगाए गए हैं और घरेलू सहायिका को भी घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा।’ भारद्वाज ने कहा, ‘हम सब मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे की मुख्यमंत्री को छोड़ा जाए।’