दुष्कर्म के मामले में प्रणव पांड्या के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर हुई याचिका

शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या की मुश्किलें अब और भी बढ़ सकती है। बता दें की शांतिकुंज प्रमुख प्रणव पांड्या पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया ह। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर की ह। वह पीड़िता को इन्साफ दिलाना चाहते हैं।

उनकी दायर याचिका में उन्होंने इस मामले की जाँच किसी अन्य राज्य की जाँच एजेंसी से कराने की मांग की है।
केवल इतना ही नहीं उनका कहना है की प्रणव पांड्या काफी नामी जामी व्यक्ति है जिसके कारण उनका लोगों में काफी प्रभाव है। इसके साथ ही उन्होंने प्रणव पांड्या की गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटाने की भी मांग की है

क्या है पूरा मामला
एपी सिंह द्वारा दायर याचिका में कहा गया है की छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक परिवार ने अपनी 14 साल की बेटी को प्रणव पांड्या के घर काम करने के लिए भेजा था। इसी दौरान प्रणव पांड्या ने 2010 से 2014 तक नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म किया।

नाबालिग ने इस घटना के बारे में उनकी पत्नी को भी बताया था लेकिन उनकी पत्नी ने नाबालिग लड़की को डरा धमका कर चुप करवा दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने इस घटना की जानकारी दिल्ली कोतवाली में दर्ज कराई और प्रणव पांड्या के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी.