अहमदाबाद: खोखरा पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान में घरफोड़ और ऑटो रिक्शा चोरी क़े दो आरोपीओ को  पकड़ा

हितेन शुक्ला

लॉकडाउन  के चलते अहमदाबाद के खोखरा पुलिस जब पेट्रोलिंग कर रही थी तब खोखरा पुलिस स्टेशन के PI श्री गामीत की सूचना से खोखरा PSI आर.एन. चूडास्मा और उनकी टीम ने करीब 2 महीने पहले रामोल पुलिस स्टेशन की हद में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी हुई थी.

जिसके आरोपी को खोखरा पुलिस ने मुद्दामाल के साथ आज अनुपम से पकड़ लिया है, इनके अलावा खोखरा पुलिस स्टेशन की हद में अलग अलग जगह से रिक्शा की चोरी हुई थी.

करीब 3 रिक्शा की चोरी करने वाले एक शक्श को भी पुलिस ने भाईपुरा से पकड़ा है और आगे की कार्यवाही कर रही है इस तरह खोखरा पुलिस द्वारा लोकडाउन के नियमो का सख्त पालन करवाने के साथ साथ खोखरा विस्तार में चोरी और अन्य गुनाह कम करने में ध्यान दे रही है.