रामायण विवाद: संजीवनी कौन लाया सवाल पूछे जाने पर , यूजर्स को सोनाक्षी सिन्हा ने दिया मुँह तोड़ जवाब

दबंग जैसी हिट फिल्मो में काम करने के बाद सोनक्षी सिन्हा भी बॉलीवुड की नामी जामी ऎक्ट्रेस में से एक हैं. सोनाक्षी सिन्हा सोशल साइट खासतौर पर इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर Ask Me A Question सेशन किया. इसमें वह अपने फैंस द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दे रही थी . लेकिन इसी बीच कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की . ऐसे में एक यूजर ने सोनाक्षी से सवाल पूछा- संजीवनी कौन लाया था? अब आप सब इस बात से तो वाकिफ होंगे ही कि इस सवाल का गलत जवाब देने की वजह से सोशल मीडिया पर सोनाक्षी को बेहद ट्रोल किया गया था.

लेकिन इस बार सोनाक्षी ने यूजर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया और कहा दूरदर्शन देख लें, उन्हें पता चल जाएगा. मुझसे लोग रामायण से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं आप सभी दूरदर्शन पर रामायण देख लें आपको सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे , जय बजरंग बली. बता दें की इस विवाद को सबसे ज्यादा तूल एक्टर मुकेश खन्ना ने दी थी , जो इस मुद्दे के चलते कई बार सोनाक्षी को आड़े हाथ ले चुके हैं. लेकिन सोनाक्षी को इस मुद्दे में समर्थन देने के लिए उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और महाभारत के दुर्योधन पुनीत इस्सर सामने आए और उन्होंने मुकेश खन्ना को आइना भी दिखाया.

हाल ही में कुछ दिनों पहले सोनाक्षी सिन्हा और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के बीच कुछ कहा सुनी हो गयी थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि विवेक अग्निहोत्री ने सोनाक्षी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया और उनपर लॉकडाउन के बीच भी शूटिंग करने का इलज़ाम लगाया. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट करके यह बताया की उनकी यह पुरानी फोटो है .

बता दें की सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म में में नज़र आएंगी लेकिन कोरोना वायरस के चलते अभी फिल्म की शूटिंग रोक दी गयी है