विहिप द्वारा हिन्दू राव अस्पताल में दी पीपीई किट

हितेन शुक्ला

विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी ने आज दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. अन्नू कपूर जी, महापौर उत्तरी दिल्ली सरदार अवतार सिंह जी, चेयरमैन स्टैंडिंग कमेटी श्री जय प्रकाश जी (श्रच्), (कमिश्नर) एमसीडी श्रीमती वर्षा जोशी जी अतिरिक्ति आयुक्त रश्मी सिंह जी, डायरेक्टर हेल्थ एडमिनिस्टेªशन अरविन्द यादव जी की मौजूदगी में कोरोना योद्धा टोली की रक्षार्थ 400 पीपीई किट भेंट कीं।

चिकित्सा अधीक्षक डा. अनु कपूर जी ने कहा कोरोना संक्रमित महामारी से उपचार के लिए हॉस्पिटल में पीपीई किट की कमी से डॉक्टर/मेडिकलकर्मी जूझ रहे है ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने आज उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े हिन्दू राव अस्पताल को आज डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए 400 पीपीई किट वितरित किये हम पूरे स्टाफ की तरफ से विहिप को आभार व्यक्त करते है।

डा. रश्मी सिंह जी ने कहा हमें इस प्रकार सामाजिक संगठन (विहिप) द्वारा सहायता मिल रही है। इसमें सिर्फ वस्तु की बात नही होती यह भी देखा है कि संगठन सरकार के साथ मिलकर इसे बल प्रदान करते हैं। कहीं न कहीं इससे हमारा मनोबल को बल मिलता है। इसलिए यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है। साथ मंे इस तरह विहिप के लोग हमारा मनोबल बढ़ाने हास्पिटल आये हैं। इस प्रकार संगठन के साथ हमारी मजबूत कड़ी बन चुकी है।

चेयरमैन स्टैंडिंग कमेटी जय प्रकाश जी (श्रच्) ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद ने 400 पीपीई किट हिन्दू राव हास्पिटल को दिया उनको हम साधुवाद देते हैं। डा. अरविन्द यादव जी ने कहा विहिप द्वारा निःशुल्क पीपीई किट देना विश्व हिन्दू परिषद का सराहनीय कदम है। इससे हमारे हास्पिटल स्टाफ को करोना वायरस से लड़ने में सहायता मिलेगी।

प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी ने कहा कि इसी कड़ी में 22 अप्रैल 2020 दोपहर 12 बजे स्वामी दयानन्द हास्पिटल, नार्थ ईस्ट दिलशाद गार्डन में 400 पीपीई किट वितरित किये जायेंगे। विहिप दिल्ली के कार्याध्यक्ष श्री वागीश इस्सर, प्रांत उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र गुप्ता जी व प्रांत प्रचार प्रमुख महेंद्र रावत जी विभाग मंत्री पुरूषोत्तम भुरण्डा जी भी मौजूद रहे। वहां के कर्मचारियों के लिए सेनेटाइजर भी बांटे गये।