पश्चिम रेलवे द्वारा अत्यावश्यक सामग्री के परिवहन हेतु 9 टाइम टेबल्ड पार्सल विशेष ट्रेनों की 68 और सेवाऍं चलाने का निर्णय

हितेन शुक्ला

अम्बाला डिवीजन से 44 वैगनों में प्राप्त चावल के बोरे राजकोट गुड्स शेड में उतारते हुए मजदूरों का दृश्य। पश्चिम रेलवे यह निरंतर सुनिश्चित कर रही है कि मेडिकल सप्लाई, चिकित्सा उपकरण, खाद्यान्नों आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को जारी रखा जाये। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे द्वारा 9 टाइम टेबल्ड पार्सल विशेष ट्रेनों की 68 और सेवाएं चलाने का निर्णय लिया गया है, जो बांद्रा टर्मिनस – ओखा, बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना, मुंबई सेंट्रल – फिरोजपुर, पोरबंदर – शालीमार, अहमदाबाद – गुवाहाटी, सूरत – भागलपुर, दादर – भुज, लिंच – न्यू गुवाहाटी और कांकरिया – कटक के बीच चलाई जायेंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री रविन्द्र भाकर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 56 यात्राओं वाली 12 पार्सल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में आने वाली कठिनाइयों को कम करने के लिए 31 मार्च से 15 अप्रैल, 2020 के बीच चलाने की योजना बनाई गई थी। अब 9 पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों की 68 और यात्राएं चलाने की योजना है, जिनका विवरण निम्नानुसार है:

* बांद्रा टर्मिनस – ओखा पार्सल स्पेशल (10 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00921 बांद्रा टर्मिनस – ओखा पार्सल स्पेशल बांद्रा (टी) से 16,18, 20, 22 और 24 अप्रैल, 2020 को अगले दिन 14.00 बजे ओखा पहुंचने के लिए 21.30 बजे रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 00920 ओखा – बांद्रा (टी) पार्सल स्पेशल 16, 18, 20, 22 और 24 अप्रैल, 2020 को ओखा से रवाना होकर अगले दिन 5.55 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी। यह ट्रेन वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, विरमगाम, राजकोट और जामनगर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

* बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना पार्सल स्पेशल रेक (10 यात्राएं)
ट्रेन नं 00901 बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना पार्सल स्पेशल 15, 17, 20, 22 और 24 अप्रैल, 2020 को बांद्रा टर्मिनस से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 03.00 बजे लुधियाना पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 00902 पार्सल विशेष 17, 19, 22, 24 और 26 अप्रैल, 2020 को 23.30 बजे लुधियाना से रवाना होगी और तीसरे दिन 06.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, महेसाणा, फालना, अजमेर, जयपुर, नई दिल्ली और अंबाला स्टेशनों पर रुकेगी।

* मुंबई सेंट्रल – फिरोजपुर पार्सल स्पेशल (12 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00911 मुंबई सेंट्रल – फिरोजपुर पार्सल स्पेशल 16, 18, 19, 21, 23 और 25 अप्रैल, 2020 को मुंबई सेंट्रल से 19.45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 02.30 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00912 18, 20, 21, 23, 25 और 27 अप्रैल, 2020 को फिरोजपुर से चलकर अगले दिन 15.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचने के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन वापी, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, नई दिल्ली, रोहतक और भटिंडा स्टेशनों पर रुकेगी।

* पोरबंदर – शालीमार पार्सल स्पेशल (8 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00913 पोरबंदर – शालीमार पार्सल स्पेशल 18, 20, 22 और 24 अप्रैल, 2020 को पोरबंदर से तीसरे दिन 03.30 बजे शालीमार पहुंचने के लिए रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00914 शालीमार – पोरबंदर पार्सल स्पेशल 20, 22, 24 और 26 अप्रैल, 2020 को तीसरे दिन 18.25 बजे पोरबंदर पहुंचने के लिए 22.50 बजे शालीमार से रवाना होगी। ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्र नगर, अहमदाबाद, आनंद, वड़ोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा जंक्शन, राउरकेला, चकरधरपुर, टाटा नगर और खड़गपुर जंक्शन पर रुकेगी।

*अहमदाबाद – गुवाहाटी पार्सल स्पेशल (6 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00915 अहमदाबाद – गुवाहाटी पार्सल स्पेशल 17, 20 और 23 अप्रैल, 2020 को अहमदाबाद से चलेगी और तीसरे दिन 17.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00916 गुवाहाटी – अहमदाबाद 20, 23 और 26 अप्रैल, 2020 को गुवाहाटी से रवाना होगी और तीसरे दिन 16.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन आनंद, छायपुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, बनारस, पं दीन दयाल उपाध्याय, पटना, मुजफ्फरपुर जंक्शन, कटिहार जंक्शन, न्यू बोंगाईगाँव और चांगसारी स्टेशन दोनों दिशाओं में रुकेगी।

* सूरत – भागलपुर पार्सल स्पेशल (8 यात्राएं)
ट्रेन संख्या 00917 सूरत – भागलपुर पार्सल स्पेशल 15, 17, 20 और 22 अप्रैल, 2020 को सूरत से अगले दिन 18.30 बजे भागलपुर पहुंचने के लिए 10.00 बजे रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00918 भागलपुर – सूरत 17, 19, 22 और 24 अप्रैल, 2020 को भागलपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.00 बजे सूरत पहुंचेगी। ट्रेन नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, दानापुर और पटना पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

* दादर – भुज पार्सल स्पेशल (10 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00925 दादर – भुज पार्सल स्पेशल 15, 17, 19, 21 और 23 अप्रैल, 2020 को दादर से अगले दिन 8.30 बजे भुज पहुंचने के लिए रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 00924 भुज – दादर पार्सल स्पेशल 16, 18, 20, 22 और 24 अप्रैल, 2020 को भुज से अगले दिन 04.50 बजे दादर आने के लिए 14.35 बजे रवाना होगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, ध्रांगधरा, समखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर रुकेगी।

* लिंच – न्यू गुवाहाटी पार्सल स्पेशल (2 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00929 लिंच (गुजरात) – न्यू गुवाहाटी पार्सल स्पेशल 16 अप्रैल, 2020 को 18.00 बजे लिंच से न्यू गुवाहाटी पहुँचने के लिए रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 00930 विशेष 22 अप्रैल, 2020 को नई गुवाहाटी से 1.30 बजे रवाना होगी, जो 23 अप्रैल, 2020 को 22.30 बजे लिंच पहुंचेगी। यह ट्रेन पालनपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, प्रयागराज, पं. दीन दयाल उपाध्याय, पटना, सोनपुर, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बोंगईगांव और चांगसारी पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

* कांकरिया – कटक पार्सल स्पेशल (2 यात्राएं)
ट्रेन नंबर 00932 कांकरिया- कटक पार्सल स्पेशल 15 अप्रैल, 2020 को 18.00 बजे कांकरिया से रवाना होगी और 17 अप्रैल को 03.30 बजे कटक पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 00931 कटक से 21 अप्रैल, 2020 को 13.30 बजे प्रस्थान करेगी और 22 अप्रैल, 2020 को 23.00 बजे कांकरिया पहुंचेगी। यह ट्रेन आणंद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, बीना जंक्शन, कटनी मुरवारा, बिलासपुर जंक्शन, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी और तलचर रोड पर रुकेगी।

श्री भाकर ने कहा कि 13 अप्रैल, 2020 को देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामग्री पहुॅंचाने के लिए अहमदाबाद से गुवाहाटी, बांद्रा टर्मिनस – लुधियाना, राजकोट – कोयंबटूर, भुज – दादर और बांद्रा टर्मिनस – ओखा के लिए पांच पार्सल स्पेशल रवाना हुईं। उन्होंने बताया कि 22 मार्च से 12 अप्रैल, 2020 तक लॉकडाउन की अवधि के बाद से, कुल 1267 रेकों का उपयोग 2.72 मिलियन टन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए किया गया है। 2917 मालगाड़ियों को अन्य रेलवे के साथ जोड़ा गया, जिसमें 1479 ट्रेनें सौंपी गईं और 1438 ट्रेनों को अलग-अलग इंटरचेंज पॉइंट पर ले जाया गया। दूध पाउडर, तरल दूध और अन्य सामान्य उपभोक्ता वस्तुओं जैसे आवश्यक वस्तुओं की मांगों का सामना करने के लिए पार्सल वैन / रेलवे दूध टैंकरों (आरएमटी) के 41 मिलेनियम पार्सल रेक देश के विभिन्न हिस्सों में भेजे गए हैं। 12 अप्रैल, 2020 तक पश्चिमी रेलवे पर कुल घाटा 383.75 करोड़ रुपये (उपनगरीय + गैर-उपनगरीय शामिल) आंका गया है। इसके बावजूद, पश्चिम रेलवे ने अब तक टिकटों के निरस्तीकरण के फलस्वरूप 138.81 करोड़ रुपये की रिफंड अदायगी सुनिश्चित की है। इसमें अकेले मुंबई डिवीजन में 65.58 करोड़ रु. के रिफंड का भुगतान किया गया है। पश्चिम रेलवे पर अब तक 21.78 लाख यात्रियों ने अपने टिकट रद्द कर दिए हैं और तदनुसार रिफंड प्राप्त किया है।