मोदी की सरकार किसान व मज़दूर विरोधी है

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवहान पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के निर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से चांवल नही खरीदने व 2500 रु धान की खरीदी के विरोध  करने के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी खुर्सीपार द्वारा खुर्सीपार तिराहे में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
धरने का नेतृत्व अध्यक्ष श्री डी कामराजू ने किया इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के किसानों से विश्वासघात कर रही है मोदी की सरकार किसान व मज़दूर विरोधी है ।पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी ने केंद्र सरकार की असफलताओं को विस्तार से बताया ।अध्यक्ष श्री डी कामराजू ने भूपेश बघेल सरकार को किसान मजदूर हितैषी बताया व किसानों के धान को 2500 रु क्विंटल में खरीदा और बोनस भी दिया ।कार्यक्रम को श्री राधारमण चौबे, के कोटेश्वर राव, विजय चौधरी, अरुण राय, पी राजा  ने भी सम्बोधित किया ।खुर्सीपार क्षेत्र से नवनियुक एल्डरमेन श्री राकेश राय व डी नागमणि का खुर्सीपार कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्मान किया और विधायक देवेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर व आभार प्रदर्शन शुभम झा ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती तुलसी साहू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री डी कामराजू,पूर्व महापौर सुश्री नीता लोधी,राधारमण चौबे,के कोटेश्वर राव,पार्षद तुलसी पटेल,सत्यवती साहू,डी नागमणी,राकेश राय, मुरलीधर,अरुण राय,हामिद बेग,जन्मेजय चौधरी,जनार्दन प्रसाद,अनिता मौर्या,कमल वर्मा,ज्ञान,पी राजा,बनारसी शर्मा,रामाराव,हैदर अली,रोमन सेन,दिलीप पटेल,रामायण शुक्ला,विजय चौधरी,जितेंद्र भारती, रवि कुमार पारधी,सुखदेव चौधरी,वेंकट रमन मूर्ति,अजय कौशिक,कामेश्वर राव,कमल प्रसाद,गोपाल राव,दिलीप चौधरी,मंजीत सिंग,एन डी सिंग,राजेश,प्रकाश चंद्र,सुरेश,शंकर राव,संजय कुमार सिंग,देवेंद्र,राकेश,उस्मान,गुलाम उस्मानी व कांग्रेसजन उपस्थित थे।