अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर​ ​​जाग उठा है भारत के मंच पर जगे शेर एकत्र हुए

Shakti Vidyarthi

9 ऑगस्त, 2019,नई दिल्ली, अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर राष्ट्र प्रथम, वन्देमातरम जाग उठा है भारत अन्य वर्षो की भाति शहीद स्मारक रमेश नगर प्राचीन सूर्य मंदिर प्रांगण में क्रांतिकारियों के वंशजों को नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र की संसद मीनाक्षी लेखी,  जाग उठा है भारत के संयोजक ललित सुमन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज के साथ भारत माता की मूर्ति जहाँ प्रदान किया गया वहीं सुबह निगम पार्षद नीना विरमानी के निवास से तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ शामिल हुए I
महाराणा प्रताप के वंसज विजय सिसोदिया, तात्या टोपे के वंसज डॉ राजेश टोपे, बहादुर शाह जफर के वंसज मोहम्मद शुएब खान, आज़ाद हिन्द फौज के कैप्टन फूल सिंह के वंसज देश पाल राघव, शमशेर सिंह राणा, केंद्रीय गृह मंत्री के डायरेक्टर बहन चित्र लेखा, सीनियर आई पी एस डॉ अलोक कुमार, जयहिंद मंच के सुरेश शर्मा, प० दीनदयाल उपाध्याय के वंसज विनोद शुक्ला, भगत सिंह नव सेवा संसथान के अध्यक्ष अजय तिवारी, श्री शिवनाथ योगाश्रम (रजिo) के अध्यक्ष दिनेश तंवर, महासचिव डॉ महेश कुमार, सचिव सुनील तंवर, महँ अहिंसा वादी डॉ महेश गाँधी बापू , पूर्व विधायक सुभाष सचदेवा, विमल म्याना, निगम पार्षद वीना वीरमानी सहित सैकड़ो गणमान्य हस्ती उपस्थित थे I
भारत माता के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई और राष्ट्रीय गान के साथ जहाँ कार्यक्रम का समापन हुआ वहीं हेल्थ चेक अप कैंप में 500 से अधिक लोगो का स्वास्थ जाँच एम् आई फाउंडेशन द्वारा किया गया I