कृष्णा नगर प्रधान डाकघर के अंदर डिजिटल इंडिया कि तीसरी वर्ष गांठ का सफल आयोजन

दिनांक 01 जुलाई को कृष्णा नगर प्रधान डाकघर के अंदर डिजिटल इंडिया कि तीसरी वर्ष गांठ का सफल आयोजन किया गया | भारतीय डाक का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली परिमंडल के पोस्ट मास्टर जनरल (परिचालन) श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय, व सुश्री अन्नू पॉल प्रवर अधीक्षक पूर्वी दिल्ली मंडल एवं प्रवर डाकपाल कृष्णा नगर मुख्य डाक घर कि उपस्थिति  में  मीडिया एवं नागरिकों को भारतीय डाक में साधारण से  डिजिटल तकनीक में बदलाव के बारे में जानकारी दी व डेमो के जरिये समझाया |

भारतीय डाक भुगतान बैंक द्वारा बायो मेट्रिक यंत्र द्वारा पेपर हीन खाते खोलने के लिए शिविर का आयोजन किया गया ! जिसे “ डाकिया आया बैंक लाया “ के द्वारा परिभाषित किया गया | खाताधारकों के वित्तीय लेनदेन को उनके  दरवाजे तक  सुविधा प्रदान करने कि दिशा में पहल के बारे में भी बताया गया| डाक बचत बैंक द्वारा भी शिविर का आयोजन कर बैंकिंग के मूल भूत सुविधायो एवं इन्टरनेट के द्वारा उपलब्ध बैंकिंग सुविधा के बारे में भी बतया गया |

मीडिया एवं नागरिकों को नन्यान्था एंड पोस्टमैन मोब्लिए एप्लीकेशन के द्वारा वास्तविक संग्रह एवं वितरण समय कि जानकारी भी गयी   व केन्द्रीय कृत एवं मशीनीकृत नोडल डिलीवरी केंद्र द्वारा दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों से वितरण के बारे में भी बताया की अब निजी कंपनी जिस प्रकार कार्य करती है अब भारतीय डाक विभाग उससे भी ज्यादा तेजी से काम करेगा सुश्री अन्नू पॉल प्रवर अधीक्षक पूर्वी दिल्ली द्वारा इस आयोजन सफल बनाया गया कार्यक्रम मे उपस्तिथ सभी ने डाक विभाग मे डिजिटल तरीके से काम करने पर प्रशंशा करी |