Fwd: नवनिर्मित शूटिंग रेंज ‘महाराजा डा. करणीसिंह शूटिंग रेंज’ के लोकार्पण

तन्मय होकर खेलने से खिलाड़ी को लक्ष्य प्राप्ति सम्भव – स्वामी संवित् सोमगिरिजी
(विवेक मित्तल) बीकानेर 4 अक्टूबर, 2018। बीकानेर की पावन धरा पर आज निशानेबाजी खेल जगत में एक नये अध्याय का शुभारम्भ हुआ है। अवसर था मानव प्रबोधन प्रन्यास द्वारा संचालित नवनिर्मित शूटिंग रेंज ‘महाराजा डा. करणीसिंह शूटिंग रेंज’ के लोकार्पण का। इस लोकार्पण के साक्षी बने स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, राजकुमारी सुश्री सिद्धि कुमारी, विधायक बीकानेर पूर्व, डा. अनिल गुप्ता जिला कलक्टर बीकानेर सहित अनेकानेक गणमान्यजन, निशानेबाज खिलाड़ी तथा मातृशक्ति। महाराजा डा. करणीसिंह शूटिंग रेंज का लोकार्पण माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम जी मेघवाल, सुश्री सिद्धि कुमारी, स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के करकमलों द्वारा पूजा-अर्चन व मंत्रोचार के बीच अनावरण करके तथा निशाना लगा कर किया। इस अवसर पर श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि महाराजा करणीसिंह जी के नाम से स्थापित इन शूटिंग रेंज से प्रशिक्षण प्राप्त कर बीकानेर के निशानेबाज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करेंगे तथा निशानेबाजी की गौरवशाली परम्परा को आगे बढ़ायेंगे। आध्यात्मिक चेतना के साथ साधना करते हुए यदि हम लक्ष्य को साधते हैं तो हम श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। आध्यत्मिक चेतना के द्वारा हम अपने जीवन को तराश सकते हैं, परिष्कृत कर सकते हैं तथा लक्ष्य को पा सकते हैं, स्वामीजी का यह प्रयास अनुकरणीय है। इस निशानेबाजी रेंज के सम्पूर्ण विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जायेगी। सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि इस शूटिंग रेंज में युवाओं को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयारी करने का अवसर मिलेगा तथा वे निशानेबाजी खेल में निरन्तर प्रगति करेंगे। स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा यह धोरों की धरती, ऋषि-मुनियों की धरती है, वेद की ऋचाएँ गुंजायमान हैं। हमारी भाषा, हमारी संस्कृति, हमारा दर्शन समृद्ध है, हमें इस श्रेष्ठ परम्परा का पालन करना है। शूटिंग का दर्शन है तन्मय हो जाना, और आध्यात्म हमको इससे साक्षात्कार करने का अवसर प्रदान करता है। लक्ष्य भेदन की प्राचीन परम्परा से जुड़ कर जब संस्थान के निशानेबाज खेल के अलावा अन्य क्षेत्र में आगे बढ़े तो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के साथ श्रेष्ठ मानव आचरण को आत्मसात किये हुए होंगे, तो वे जीवन में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पूर्ण तन्मयता से कार्य को करके सफलता को प्राप्त करेंगे। मीडिया प्रभारी विवेक मित्तल ने बताया कि 11 अक्टूबर को होने वाली संव्ति शूटिंग चैम्पियनशिप-2018 व संवित् शूटिंग संस्थान का प्रतीक चिन्ह (लोगो) स्वामी जी व सुश्री सिद्धि कुमारी द्वारा जारी किया गया। इससे पूर्व राजमाता सुशीला कुमारीजी, बीकानेर का सन्देश वाचन सुश्री सिद्धि कुमारी जी ने तथा श्री ओम प्रकाश माथुर, राज्यसभा सांसद, राजस्थान का सन्देश वाचन अमित जांगिड़ ने किया। श्री अर्जुनराम मेघवाल को डी.पी. पच्चीसिया ने, स्वामी संवित् सोमगिरिजी को ई. मुकेश गुप्ता ने, सुश्री सिद्धिकुमारी को नमन शर्मा ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। सुभाष मित्तल ने श्रीअर्जुनराम मेघवाल को, डा. श्रद्धा परमार, सिद्धि कुमारी को अस्वस्था के कारण अनुपस्थित रहीं राजमाता सुशीला कुमारी जी का स्मृति चिन्ह श्रीमती मंजू शर्मा ने सिद्धि कुमारी को प्रदान किया। ई. आशीष गुप्ता, बसन्त आचार्य, मुकेश गुप्ता, वाई.के.सिह, कान्तेश आर्चाय, विरेन्द्र राठौड, मनोज मांझूं, बी.जी. व्यास, डा. एच.पी. व्यास, राजाराम धारणिया, आर.सी. शर्मा, हरीश शर्मा, राजकुमार कौशिक, रमेश जोशी, कन्हैयालाल पंवार, राजीव मित्तल, डा. शशि गुप्ता, ज्योति शेखावत, आशा कौशिक, ज्योति देवड़ा, भवानी शंकर व्यास, घनश्याम स्वामी, बजरंगलाल शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा, भारत भूषण गुप्ता, जोगेन्दर सिंह, हरीओम पूंज सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। ब्र. विनोद शर्मा ने मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। यह जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी विवेक मित्तल ने दी।
विवेक मित्तल