ओवैसी ने कहा- करूंगा शिकायत श्री श्री के सफाई बयान पर

अयोध्या में राम मंदिर न बनने पर देश में सीरिया जैसे हालात पैदा होने वाले श्री श्री रवि शंकर के बयान पर विवाद गरमा गया है. जिसके बाद अब श्री श्री ने अपने बयान पर सफाई भी दी है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने श्री श्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को श्री श्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. उन्होंने कहा, ‘अगर बीजेपी कहती है कि वो इनके (श्री श्री रविशंकर) बयान से सहमत हैं, तो मैं शिकायत करूंगा. बीजेपी इतनी खामोश क्यों है?

इसके अलावा ओवैसी ने रविशंकर पर तंज कसते हुए ये भी कहा कि उन्हें न तो संविधान में यकीन है और न ही कानून में. उन्हें लगता है कि वह खुद ही कानून हैं. इस बयान पर उनके खिलाफ उकसाने का केस दर्ज होना चाहिए.

श्री श्री रविशंकर ने दी ये सफाई

इससे पहले श्री श्री रविशंकर ने अपने बयान पर सफाई में कहा कि मेरे बयान का मतलब किसी को धमकी देना नहीं था. बल्कि मैंने तो ऐसे हालात न हो जाएं इस पर चिंता जताई थी.