त्रिपुरा चुनाव का आज आखिरी दिन

त्रिपुरा की सियासी रणभूमि में पीएम नरेंद्र मोदी के रैली करने के एक दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उतर रहे हैं. राज्य के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. राज्य के ऊनाकोटी जिले में राहुल एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष की रैली रामकृष्ण महाविद्यालय स्टेडियम में होगी.

त्रिपुरा में कांग्रेस अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. कांग्रेस पिछले तीन दशकों में पहली बार है कि कांग्रेस ने राज्य की 60 सीटों में से 56 पर उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने इस बार नए और युवा चेहरों पर दांव लगाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने राज्य में पार्टी के जनाधार को वापस लाने की बड़ी चुनौती है. जबकि इस बार माना जा रहा है कि त्रिपुरा की सियासी जंग लेफ्ट और बीजेपी के बीच है. बीजेपी ने 51 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें 46 सीटें ऐसी हैं, जहां से एक समय कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे.

बता दें कि त्रिपुरा की सभी 60 विधानसभा सीटों पर 18 फरवरी को मतदान होने हैं. इनके नतीजे 3 मार्च को आएंगे.