27 मई से गोवा में आठवां अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन !

Vivek Mittal

(राजस्थान) – हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों का राष्ट्रव्यापी संगठन अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से 27 मई से 8 जून 2019 इस कालावधी में गोवा में अष्टम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन होनेवाला है । इस अधिवेशन के सभी कार्यक्रमों को मिलाकर भारत के 26 राज्य, तथा बांग्लादेश सहित बांग्लादेश के ऐसे कुल 200 से अधिक संगठनों के 800 से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ उपस्थित रहनेवाले हैं । इन सब संगठनों के पदाधिकारी मिलकर हिन्दू राष्ट्र की स्थापना हेतु समान कृति कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे वर्ष के उपक्रम और आंदोलनों की दिशा निर्धारित करनेवाले हैं । ऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के प्रसिद्धीपत्रकद्वारा दी गई है ।

प्रसिद्धीपत्रक में आगे कहा है कि, केंद्र में नई सरकार की स्थापना के उपरांत कश्मीरी हिन्दुओं का पुनर्वास, समान नागरिक कानून, धारा 370 निरस्त करना, गोवंश हत्या  प्रतिबंध, धर्मांतर प्रतिबंध, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का पुनर्निर्माण आदि हिन्दुओं की पिछले अनेक वर्षों से प्रलंबित समस्याओं पर विचारमंथन कर सरकार को ठोस भूमिका लेने पर विवश करने की दृष्टि से संगठनात्मक प्रयत्नों की निश्‍चिति इस अधिवेशन में की जाएगी । साथ ही पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका के हिन्दुओं की रक्षा करने के संदर्भ में चर्चा की जाएगी । गत 7 राष्ट्रीय अधिवेशनों में निश्‍चित हुए अनुसार अलग – अलग राज्यों में विभिन्न स्थानीय संगठनों के संगठन हेतु प्रांतीय हिन्दू अधिवेशन का आयोजन किया गया । अष्टम अधिवेशन में इसी कार्य को अधिक गति देने का प्रयास किया जाएगा ।