राम मंदिर और CM योगी को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल के जरिए मिले संदेश, मामले की हो रही है जांच

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर धमकी मिली है… धमकी देने वाले ने सीएम योगी के साथ साथ श्री राम मंदिर और एसटीएफ चीफ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है… धमकी भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को ईमेल के जरिये मिली है… बताया जा रहा है कि ई-मेल भेजने वाले शख्स ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है… उधर इस मामले में सुशान्त गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है… मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते पुलिस एक्शन में आ गई है और जांच चल रही है… भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया कि कल मुझे जुबेर अहमद के नाम से मेल आया था… जिसमें श्री राम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी… इसके साथ ही मेल में देवेंद्र तिवारी को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी… देवेंद्र तिवारी ने बताया कि इसको लेकर सुशान्त गोल्फ सिटी में रिपोर्ट दर्ज कराई है…