शराब घोटाले में अब अरविंद केजरीवाल को ED का नोटिस, 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय ने तलब किया है. दिल्ली के CM को पूछताछ के लिए 2 नवंबर को ईडी ने बुलाया है… जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि ऐसी आशंका है कि ईडी कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने के बाद दो नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर लेगा… दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा उसके शीर्ष नेताओं को जेल में डालकर पार्टी को खत्म करने का प्रयास कर रही है…. बता दें कि केजरीवाल को धन शोधन रोकथाम कानून के तहत समन जारी किए गए हैं और सूत्रों के अनुसार ईडी दो नवंबर को सुबह 11 बजे केजरीवाल के जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पेश होने के बाद उनका बयान दर्ज करेगी… यह पहली बार है जब ईडी ने केजरीवाल को समन भेजा है… इससे पहले अप्रैल में सीबीआई ने इस मामले में उनसे पूछताछ की थी…