मुंबई में एक कारोबारी के दफ्तर पर IT की रेड, दीवारों में चांदी की ईंट और फर्श से करोड़ों रुपए बरामद

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक कारोबारी के यहां करोड़ों का कैश और चांदी मिली है… इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सीजीएसटी के अधिकारियों ने छापा मारकर इस अकूत दौलत को खोजकर निकाला… कारोबारी ने दफ्तर की दीवारों में चांदी की ईंटें चिनवाई थीं, और करोड़ों रुपए के नोट फंर्श में छिपाए थे… इनकी सीजीएसटी को भनक लग गई, और फिर दस्ते ने तोड़-फोड़ कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया… यह तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना ज्यादा पैसा पकड़ा गया होगा… अधिकारियों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि, कारोबारी ने 9.78 करोड़ कैश और 19 किलो चांदी की ईंट छिपाकर रखी थीं… जिन्हें गिनने में अधिकारियों को छह घंटे लगे… छापे के बारे में बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र जीएसटी डिपार्टमेंट को मुंबई के झावेरी बाजार में रहने वाले सर्राफा कारोबारी चामुंडा के बारे में पता चला… वित्तीय वर्ष 2019-20 में उसका टर्नओवर 22.83 लाख रुपये था… और, अगले ही फाइनेंशियल ईयर (2020-21) में यह बढ़कर 652 करोड़ हो गया… जिसकी रफ्तार अगले वित्तीय वर्ष में बढ़कर 1764 करोड़ तक पहुंच गई…