दो साल में शयर बाजार में सबसे बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 2700 अंक टूटा तो निफ्टी 830 अंक गिरा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ आज सुबह जंग का ऐलान कर दिया… जंग की आशंका से पहले ही सहमे बाजार को तगड़ा झटका लगा और गुरुवार को खुलते ही शेयर मार्केट बिखर गया… सेंसेक्स ने 13 सौ अंक से ज्यादा की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की… दिन के कारोबार में सेंसेक्स में 27 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली… बाजार प्री-ओपन सेशन में ही बता रहा था कि आज भारी बिकवाली होने वाली है… प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स 1,800 अंक यानी 3.15 फीसदी से भी ज्यादा गिरा हुआ था… एनएसई निफ्टी भी 500 अंक से ज्यादा के नुकसान में था… जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 13 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में रहा… सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स 55,750 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था… निफ्टी 350 अंक से ज्यादा गिरकर 16,700 से भी नीचे आ चुका था… बाजार पूरे दिन दबाव में रहा… जैसे-जैसे जंग की खबरें आती रहीं, बाजार टूटता रहा… कारोबार के दौरान 3 बजे के आस-पास ऐसा समय आया, जब सेंसेक्स 27 सौ अंक से भी ज्यादा टूट गया…