अमेरिका के ल्यूइस्टन शहर में मास शूटिंग, अंधाधुंध फायरिंग में 22 लोगों की मौत

बुधवार देर रात अमेरिका के ल्यूइस्टन में एक आदमी ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं… 25 अक्टूबर को हुई इस घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है… जबकि 50-60 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई है… घायलों में से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है… जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है… अमेरिकी मीडिया के मुताबिक 25 अक्टूबर की रात को एक सक्रिय शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया… हमलावर अभी भी फरार बताया जा रहा है… रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने हमलावर की पहचान कर दो तस्वीरें भी जारी की हैं… फोटो में आरोपी अत्याधुनिक राइफल से लैस दिख रहा है… पुलिस की तरफ से हमलावर की पहचान कर ली गई है… आरोपी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के रूप में की गई है जो अमेरिकी सेना रिजर्व में एक फायरआर्म्स ट्रेनर था… रॉबर्ट को कुछ समय पहले ही मेंटल हेल्थ फैसिलिटी से छुट्टी मिली थी… इससे पहले एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है कि आरोपी अभी भी फरार चल रहा है… वहीं इस घटना को लेकर व्हाइट हाउस की तरफ से बयान जारी किया गया है… जिसमें बताया गया कि राष्ट्रपति जो बाइडन इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं…