MP के सतना में गर्म पानी से धोकर बाजार में बेची जा रही हैं यूज्ड पीपीई किट, Viral हुआ Video

कोरोना संकर्मित मरीजों का इलाज डॉक्टर और नर्स पीपीई किट पहनकर करते हैं… और यूज्ड पीपीई किट को फिर फेंक दिया जाता है… लेकिन मध्यप्रदेश के सतना जिले में यूज्ड पीपीई किट नष्ट करने की जगह गर्म पानी से धोकर बेची जा रही है… वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है… बड़खेरा के इंडो वाटर बायो वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में इस्तेमाल पीपीई किट को धोकर पुनः पैक कर बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जा रहा है… सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया… आनन फानन में इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपा गया है… बताया जा रहा है कि यहां बड़खेरा स्थित बायो वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में इस्तेमाल की गई पीपीई ड्रेस को धोकर कर उसे पैक कर दिया जाता था और बाजार में बेचने के लिए भेज दिया जाता था… गर्म पानी से धोकर उसे बाजार भेजने के लिए तैयार बंडल तैयार किए जाते हैं…