मुंबई के घाटकोपर से विधायक राम कदम ने दिमागी रूप से अक्षम बच्चों के लिए एक होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया… इस शिविर में प्रीडिक्टिव होम्योपैथक डॉ प्रफुल्ल विजयकर जो विश्व में नंबर एक गिना जाता है, उनकी टीम से करीब 10 डॉक्टर्स ने यहाँ आकर ऐसे बच्चों का इलाज किया… और ये इलाज इस शिविर के द्वारा मुफ्त में किया गया… इस कारण यहाँ काफी लोग अपने ऐसे बच्चों को लेकर आये थे… आपको बता दे कि, राम कदम हमेशा बड़े बड़े खतरनाक बीमारी जैसे कैंसर, हार्ट और किसी एक्सीडेंट में जरूरतमंद लोगों के लिए कोई न कोई शिविर लगवाते रहते हैं… जिसका स्थानीय जनता काफी लाभ लेती रहती है… यही नहीं, इसके अलावा राम कदम के द्वारा सबसे सस्ते दरों पर अनाज भी बेचा जाता है… हमारे न्यूज़ रिपोर्टर मिथुन बुंदेला ने इस शिविर में जाकर वहां की जानकारी दी… राम कदम के बारे में आपको बता दें कि वो साल 2009 से मुंबई के घाटकोपर से लगातार तीसरी बार विधायक चुनकर आए हैं… वहीँ राम कदम मुंबई भाजपा के प्रवक्ता भी हैं… और महाराष्ट्र के लातूर जिले के रहने वाले हैं…