जन्माष्टमी की डेट को लेकर है कंफ्यूजन? जानें 6 या 7 सितंबर कब होगा कृष्णा का जन्मोत्सव

हिंदू धर्म में कृष्ण जन्माष्टमी का खास महत्व माना जाता है… इस दिन लोग विधि-विधान से श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करने के साथ व्रत भी रखते हैं, लेकिन हर साल इसकी तिथी को लेकर कंफ्यूजन बना रहता है जो इस बार भी देखने को मिल रहा है… तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस दिन मनाया जा रहा है जन्माष्टमी का पर्व’ इससे पहले आपको बता दें कि भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था… इसलिए जन्माष्टमी पर्व के दिन रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय भगवान श्री कृष्ण की उपासना का विधान है और इसी नक्षत्र के आधार पर जन्माष्टमी व्रत भी रखा जाता है… इस बार ये दो दिन 6 और 7 सितंबर को पड़ रहा है… ऐसे में लोगों में इसकी डेट को लेकर कंफ्यूजन है कि आखिर किस दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाएं… दरअसल, हिंदी पंचांग के मुताबिक अष्टमी तिथि 06 सितंबर दोपहर 03 बजकर 37 मिनट से शुरू होगी और 07 सितंबर शाम 04 बजकर 14 मिनट तक रहेगी… वहीं इस दिन रोहिणी नक्षत्र 06 सितंबर सुबह 09 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा और 07 सितंबर सुबह 10 बजकर 25 मिनट तक रहेगा… ऐसे में जो लोग रोहिणी नक्षत्र में पूजा-पाठ करेंगे, वह कृष्ण जन्माष्टमी व्रत 06 सितंबर 2023, बुधवार के दिन रखेंगे… वहीं वैष्णव संप्रदाय के अनुयायी 07 सितंबर 2023 के दिन कृष्ण जन्माष्टमी व्रत रखेंगे…