बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई में शिकायत, सांई बाबा पर दिया था विवादित बयान

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई में शिकायत की दर्ज की गई है… बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिरडी के साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था… इसी मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है… दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ दी गई यह शिकायत मुंबई के बांद्रा पुलिस में की गई है… जिसे शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता और शिरडी साईं संस्थान के पूर्व ट्रस्टी राहुल कनाल ने दर्ज कराई है… कनाल ने मुबई पुलिस से धीरेंद्र शास्त्री पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है… और कहा- बागेश्वर धाम के पंडित ने साईं बाबा को लेकर जो बयान दिया है उससे साईं के करोड़ों भक्तों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं… बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में एक धर्मसभा का आयोजन किया गया था… जिसमें कई सतों के अलावा आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद थे… इसी दौरान धीरेंद्र शास्त्री साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था… उन्होंने कहा था कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, लेकिन भागवान नहीं हो सकते… यह बात हम नहीं कह रहे हैं, हमारे सनातन धर्म में शंकराचार्य का सबसे बड़ा स्थान है, उन्होंने कभी भी साईं बाबा को भगवान का दर्जा नहीं दिया है… इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता…