बिहार के स्कूलों में रक्षाबंधन समेत 12 छुट्टियां खत्म, नीतीश के फैसले से भारी आक्रोश; BJP ने घेरा

बिहार सरकार ने त्यौहार के सीजन में सरकारी स्कूलों की छुट्टी में कटौती की है… जिसको लेकर अब राजनीति गरमा गई है… और बीजेपी नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है… केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए… गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘शिक्षा विभाग,बिहार सरकार द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. कल संभव है कि बिहार में शरिया लागू कर दी जाए और हिंदू त्योहार मनाने पर रोक लग जाए.’ इस मुद्दे पर बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को पीएफआई का चारागाह पहले ही बना दिया है… अब जितने भी हिंदू सनातन धर्म के पर्व-त्योहार हैं, उन अवसर पर मिलने वाली छुट्टियों को रद्द किया जा रहा है और कटौती की जा रही है… नीतीश कुमार की मुस्लिमपरस्ती और पाकिस्तानपरस्ती का खामियाजा बिहार का आम नागरिक और हिंदू सनातन धर्म के मानने वाले लोग भुगतने जा रहे हैं… चेहल्लुम की छुट्टी होगी, लेकिन ठीक अगले दिन जन्माष्टमी की छुट्टी क्यों खत्म कर दी गई? दुर्गा पूजा नवरात्रि की छुट्टियों में क्यों कटौती कर दी गई? बिहार को पाकिस्तान में तब्दील करने से पहले नीतीश कुमार खुद पाकिस्तान चले जाएं, लेकिन बिहार और बिहार वासियों को बख्श दें…