भारत में डिजिटल भुगतान मॉडल देख खुश हुए जर्मन मंत्री, तारीफ में कह दी बड़ी बात

भारत में जर्मन दूतावास ने भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की है… इसकी एक तस्वीर भी जर्मन दूतावास ने साझा की, जिसमें जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग सब्जी की एक दुकान पर खरीददारी करते हुए दिखे… बताया गया है कि जर्मन मंत्री भारत के डिजिटल भुगतान मॉडल से बेहद प्रभावित हुए हैं… जर्मन दूतावास की ओर से ट्वीट की गई पोस्ट में कहा गया है कि ‘भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर है यूपीआई, हर किसी को सेकंडों में लेनदेन करने में सक्षम बनाता है… लाखों भारतीय इसका इस्तेमाल करते हैं… संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री ने खुद यूपीआई भुगतान की सरलता का अनुभव किया और वे बेहद रोमांचित हैं.” वीडियो में विसिंग को एक सब्जी विक्रेता को भुगतान करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है… बता दें कि जी-20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए विसिंग 18 अगस्त को बेंगलुरु पहुंचे थे… उन्होंने 19 अगस्त को जी-20 डिजिटल मंत्रियों की बैठक में भाग लिया…गौरतलब है कि भारत में यूपीआई भुगतान प्रणाली बेहद लोकप्रिय हो गई है और इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है. अब तक फ्रांस, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर ने यूपीआई और भुगतान समाधानों पर भारत के साथ साझेदारी की है. बीते दिनों फ्रांस दौरे पर गए पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि भारत और फ्रांस यूपीआई भुगतान तंत्र का उपयोग करने पर सहमत हुए हैं…