जम्मू में गुलाम नबी आजाद से मुलाकात कर रहे कांग्रेस के ‘G-23’ नेता, क्या करेंगे बड़ा ऐलान?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद की राज्यसभा से विदाई और राहुल गांधी के ‘उत्तर-दक्षिण’ वाले बयान के बाद पार्टी के सीनियर नेता आज जम्मू में जुट रहे हैं… दूसरी तरफ राहुल गांधी आज से तमिलनाडु के चुनावी दौरे पर हैं… ये वे 23 नेता हैं जिन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे… इन्हें G-23 के नाम से भी जाना जाता है… जम्मू पहुंचने वालों में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व यूपी कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल शामिल हैं… कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के भी उनके साथ आने की संभावना है… कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आज जम्मू में गांधी ग्लोबल फैमिली नामक एक एनजीओ के समारोह में मंच साझा करने जा रहे हैं… गुलाम नबी आज़ाद इस एनजीओ के प्रमुख हैं… कयास लगाए जा रहे हैं कि ये ‘असंतुष्ट’ नेता पार्टी के कामकाज पर सवाल खड़े कर सकते हैं… यहां यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण है कि कांग्रेस में “असंतुष्टों के समूह” को राहुल गांधी की हालिया ‘उत्तर-दक्षिण’ टिप्पणी से नाखुश माना जा रहा है… कांग्रेस के ये सीनियर नेता गुलाब नबी आजाद को फिर से राज्यसभा के लिए नामित न किए जाने से भी नाराज हैं… हालांकि, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि जम्मू में पार्टी के नेताओं के साथ बातचीत के दौरान आजाद ने स्पष्ट कर दिया कि वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने नहीं जा रहे हैं…