धर्मशाला: बादल फटने से सड़क पर सैलाब, पानी के तेज बहाव में बहीं गाड़ियां

हिमाचल प्रदेश में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक बारिश जारी रही… इस कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है… नदी नाले उफान पर हैं और कई जगह भूस्खलन से सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हुई है… और इसी बीच धर्मशाला जिले में सोमवार को बादल फटने की एक घटना के बाद जल त्रासदी जैसी स्थिति बन गई… प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज के भागसूनाग प्रपात के पास बादल फटा तो यहां के एक नाले में तेजी से पानी का जलस्तर बढ़ गया… कुछ ही देर में नाले का पानी किसी नदी की तरह यहां की पार्किंग में बहने लगा और कई वाहन इसमें बह गए… बाढ़ जैसी स्थितियों को देखते हुए धर्मशाला के प्रशासन ने यहां पर अलर्ट जारी कर रखा है… मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने की घटना सोमवार को हुई थी जिसके बाद यहां भारी बारिश शुरू हो गई… भागसूनाग जल प्रपात के पास हुई इस बारिश में एक नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया और पानी सड़क पर तेज रफ्तार से बहने लगा… इस दौरान यहां की पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां अचानक बह गईं… वहीं कई इमारतों को भी इस जल बहाव में भारी नुकसान हुआ… बारिश के कारण धर्मशाला के पास बहने वाली मांझी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है… सूत्रों का कहना है कि मैक्लोडगंज में हुई इस घटना के बाद प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए हैं… इसके अलावा राहत टीमों को सतर्क कर दिया गया है…