मुंबई के पवई में सोलारिस कंपनी ने बिना कोई नोटिस के अचानक 800 वर्कर्स को काम से निकल दिया… ये सारे वर्कर्स कई सालों से यहां काम करके अपना घर परिवार चला रहे थे… इस तरह काम से निकाल दिए जाने से ये सारे वर्कर्स सदमे में हैं… इस बीच हमारी टीम ने यहां पहुंचकर वर्कर्स से बात की…