यूपी रोडवेज की पहली महिला बस ड्राइवर बनीं प्रियंका शर्मा, कड़े संघर्षों से हासिल किया मुकाम

अक्सर कहा जाता है कि ये काम महिलाओं के बस का नहीं, लेकिन हकीकत तो ये है कि अगर मौका मिले तो महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं. फिर चाहे वो सेना का फाइटर प्लेन उड़ाने की बात हो या बस ड्राइवर बनने की. जी हां आपने ठीक सुना उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में यूपी रोडवेज बस को पहली महिला बस ड्राइवर मिली है. यूपी परिवहन विभाग ने हाल ही में 26 नए बस ड्राइवरों की भर्ती की है जिनमें से एक महिला बस ड्राइवर भी शामिल हैं, जिनका नाम प्रियंका शर्मा है…प्रियंका शर्मा उत्तर प्रदेश में पहली महिला बस ड्राइवर बनीं हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रियंका ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है. उनके पति को शराब पीने की लत थी, जिसकी वजह से काफी कम उम्र में उसकी मौत हो गई. पति की मौत के बाद परिवार और दो बच्चों की जिम्मेदारी प्रियंका पर आ गई. काम की तलाश में प्रियंका दिल्ली आ गई. यहां पर उन्हें एक फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी मिल गई. फैक्ट्री में काम करते हुए उन्होंने ड्राइविंग कोर्स में एडमिशन ले लिया…