तूफान और बिजली की चपेट में आई पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, कई ट्रेनें आज की गईं कैंसिल

भारत की सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत लगातार एक के बाद एक हादसों का शिकार हो रही है… और इस बार यह ट्रेन प्राकृतिक आपदा का शिकार हुई है… हादसा रविवार को पुरी-हावड़ा रूट पर हुआ… यहां भारी बारिश और तूफान के कारण सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर एक पेड़ की शाखा गिर गई… इसके कारण ट्रेन का शीशा टूट गया जिसकी वजह से रेलवे ने आज के लिए ट्रेन को कैंसिल कर दिया है… भद्रक रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने बताया कि आंधी-तूफान की वजह से ड्राइवर कैबिन के सामने के शीशे और साइड की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं… इसके साथ ही बिजली की आपूर्ति भी कट गई थी… राहत की बात ये रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ… जब ये घटना हुई, उस समय ट्रेन दुलखापटना-मंजुरी रेलवे स्टेशनों के बीच में थी… बता दें कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 18 मई को हरी झंडी दिखाई थी… इसके दो दिन बाद वंदे भारत का व्यावसायिक संचालन शुरू किया गया था…