UP के CM Yogi Adityanath को मिली जान से मारने की धमकी, रेहान बोला- ‘मुख्यमंत्री को जल्द मार दूंगा’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है… और यह धमकी रिहान नाम के शख्स ने डायल 112 के वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर दी… रिहान ने मैसेज में लिखा, ‘सीएम योगी को मार दूंगा जल्दी ही’… इस धमकी के बाद यूपी एटीएस समेत सभी जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं… सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धमकी को लेकर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है… बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की यह धमकी 23 अप्रैल की रात 8:22 मिनट पर डायल 112 के वॉट्सऐप डेस्क पर मैसेज भेजकर दी गई… धमकी भरा मैसेज देख डायल 112 ने इसकी जानकारी सोमवार सुबह सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस को दी… पुलिस ने धमकी को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली और जांच में जुट गई… वहीं यूपी एटीएस को भी इसकी जानकारी दी गई… धमकी भेजने वाले शख्स की पहचान रिहान के रूप में हुई है… रिहान के वॉट्सऐप नंबर पर प्रोफाइल फोटो उर्दू में लगी है… फिलहाल पुलिस टीम मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर रिहान की तलाश में जुटी है… बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि सीएम योगी को धमकी मिली हो… इससे पहले भी कई बार सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है…