मातम में बदलीं शादी की खुशियां, रस्म के दौरान कुएं में गिरकर 13 की मौत

कुशीनगर में शादी की एक रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत हो गई… हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में हुआ… हादसे में 10 से ज्यादा महिलाओं के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है… खबरों के मुताबिक, महिलाएं और लड़कियां शादी के कार्यक्रम में हल्दी की रस्म के लिए वहां पहुंची थीं… इसी दौरान भीड़ का दबाव ज्यादा होने से कुएं का स्लैब टूट गया… परमेश्वर कुशवाहा ने कभी सपने में भी सोचा नहीं होगा कि लड़के के शादी के दिन इतनी बड़ी अनहोनी हो जाएगी… नौरंगिया टोला गांव में शादी का जश्न का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया… बुधवार को हल्दी की रस्म शाम करीब 7.30 बजे चल रही थी… महिलाएं गांव के एक कुएं के पास इकट्ठा थीं… कुछ महिलाएं कुएं के स्लैब पर बैठी थी… करीब 8.30 बजे अचानक कुएं का स्लैब भरभरा कर गिर गया और महिलाएं कुएं में गिर गईं… तुरंत हंगामा शुरू हो गया और पूरा गांव बचाव में जुट गया… रेस्क्यू में पूरा गांव रस्सी और सीढ़ियों के सहारे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा… इसके अलावा सेप्टिक टैंक से लगभग 9 टैंकर पानी बाहर निकाला गया… उसके बाद लाशें निकलनी शुरू हुई…