अडानी ग्रुप का बड़ा बयान, निवेशकों के कर्ज चुकाने के लिए कही ये बात

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग के भंवर में फंसे अडानी ग्रुप ने अपने निवेशकों को कंपनी पर भरोसा बरकरार रखने की कोशिश की है… बुधवार को ग्रुप ने निवेशकों को आश्वस्त किया है कि उनकी बैलेंस शीट अच्छी स्थिति में है… इन्वेस्टर्स से चर्चा के दौरान ग्रुप सीएफओ का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जबकि उसका मार्केट कैप आधे से ज्यादा घट गया है… बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान अडानी ग्रुप के चार शेयरों में फिर से लोअर सर्किट लगा, लेकिन बाकी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए नजर आए… इस बीच कंपनी की ओर से बैलेंस शीट दुरुस्त होने की बात कही गई और बताया गया कि हिंडनबर्ग के असर के बावजूद उनका पूरा फोकस ग्रुप के कारोबार की रफ्तार को बनाए रखने पर है… पीटीआई के मुताबिक, अडानी ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी जुगशिंदर रॉबी सिंह ने तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों के साथ चर्चा करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया… उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पर्याप्त नकदी है और हम अपने कर्जों को चुकाने की क्षमता रखते हैं.’ बता दें कि बीते 24 जनवरी को रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप को लेकर पब्लिश की गई रिपोर्ट में कई शेयरों में हेर-फेर समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे…